दोस्तों आज मैं आपको mobile se rail ticket kaise book kare इसके बारे में बताने वाले हैं। आप सब ट्रेन यात्रा जरूर करते होंगे, और टिकट निकालने लिए आपको काउंटर से या किसी एजेंट के पास जाना होता हैं। टिकट को निकालने लिए स्टेशन पर लंबी कतार मे खड़े होने से बहुत समय खराब होता हैं, तो इस प्रोब्लम को बचने के लिए IRCTC की वेबसाइट या IRCTC mobile app का इस्तेमाल करके आप खुद अपने स्मार्टफोन के माध्यम से online mobile se train ticket booking कर सकते हैं।
जैसा की लॉकडाउन के कठिन समय में सरकार और रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की गयी हैं जिससे यात्री अपने घर जा सके या किसी और जरूरत के लिए ट्रेन सफर कर सके। लेकिन इस कठिन घड़ी में train ticket का मिलना आसान नहीं हैं क्योंकि इस समय ट्रेनें बहुत कम चल रही है और जाने वाले यात्री बहुत ज्यादा संख्या में हैं। Railway ticket को अभी online ही निकालना पड़ रहा हैं जैसा की अभी काउंटर पर ticket मिलना बंद हैं। इसके लिए आपको train ticket को बुक करने के लिए साइबर या किसी एजेंट के पास जाना पड़ेगा, जिससे वो इस टिकट के लिए ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं। अब आप इन सब चक्कर में न पड़ के बल्कि खुद घर बैठे अपने मोबाइल से irctc app se online train ticket booking कर सकते हैं।
ध्यान रहे कोविड के समय में सरकार और रेलवे द्वारा निर्देश हैं की ट्रेन यात्रा के दौरान सभी पैसेंजर्स को अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्प और फेस मास्क का उपयोग करना बेहद जरूरी हैं जिससे कोरोना वाइरस से बचे रहे.
तो चलिए अब आगे देखते है की irctc mobile app se ticket kaise book kare.
Mobile se Online Train Ticket Booking करने के लिए आवश्यक चीजे
1- स्मार्टफोन या कंप्यूटर/लैपटॉप
2– हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन
3– IRCTC वेबसाइट पर account बना होना चाहिए
4– पेमेंट के लिए Debit Card / Credit Card / Internet Banking या Paytm account से भी कर सकते हैं।
Mobile se Rail Ticket Kaise Book Kare
Step 1: Install ‘IRCTC Rail Connect’ app
आपको अपने mobile app se online railway ticket booking करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल मे रेल्वे की official app installed होना चाहिये। इसको install करने लिए अपने स्मार्टफोन मोबाइल के play store मे जाना होगा और वहा से IRCTC Rail Connect ऐप को अपने स्मार्टफोन में install करना होगा। Install होने के बाद ऐप को ओपन करे तब आपको कुछ इस तरह मोबाइल पर पेज खुलेगा।
Step 2: IRCTC Login Account
अब आपको लॉगिन करने के लिए आपके पास पहले से ही IRCTC पर अकाउंट रजिस्टर्ड होना चाहिए, पहले स्टेप फोटो मे आपको उपर राइट साइड मे Login करने के लिए ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करके अपना User Name और Password से login करना हैं। यदि आपके पास IRCTC अकाउंट नहीं है तो Register User पर क्लिक करके IRCTC अकाउंट बना सकते हैं।
Step 3: Create Generate Pin
लॉगिन करने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर Generate Pin करने के लिए ऑप्शन मिलेगा जिसमे कोई भी 4 नंबर का same कोड दो बार भरके Pin जनरेट करना हैं जो अगली बार इसी 4 नंबर Generate Pin और Captcha के द्वारा लॉगिन करना पड़ेगा। अब इसके बाद अगले पेज पर आपको Plan My Journey पर क्लिक करना है- जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड खुलेगा।
Step 4: Enter Plan My Journey Details
इसके बाद आपको स्टेशन का नाम डालना है जहाँ से ट्रेन यात्रा करना हैं, जहाँ तक आपको जाना है, यात्रा की तारीख (Departure Date) सेलेक्ट करना हैं और फिर ट्रेन खोजें (Search Train) बटन पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद उस दिन के रूट की सभी ट्रेन की लिस्ट आ जाएगी। इस लिस्ट मे आपको ट्रेन का नाम (Train name), चलने का समय (Departure Time), पहुचने का समय (Arrival Time) और यात्रा मे लगने वाला समय (Travelling Time) जैसी अन्य जानकारी भी दिखायी देंगी। जैसे इस तरह-
Step 5: Select The Train and Book Now
अब आप उस ट्रेन पर क्लिक करें जो दिये गये लिस्ट से जिस ट्रेन मे आप टिकट बुक करना चाहते हैं। इसके साथ ही उपर Quota Category के लिस्ट मे General, Ladies, Tatkal, Lower Berth/Sr. Citizen, Divyangjan और Premium Tatkal जैसे विकल्प भी मिलेंगे जिससे आप उस Category की ट्रेन को फ़िल्टर करके train ticket booking कर सकते हैं।
अब यहाँ पर green कलर मे 15 Sep की 122 टिकट उपलब्ध दिखाई दे रहा हैं जिसमे 2S (Second Seater), SL (Sleeper), 3A (3rd Tier AC), 2A (2nd Tier AC) या 1AC (First Class AC) मे से अपनी सुविधानुसार ट्रेन की सीट क्लास का चयन करे और निचे दिए Book Now पर क्लिक करे। वही Book Now के बगल मे इसका Fare Price भी दिया रहता हैं। जैसे-
Step 6: Enter Add Passenger Details
अब आप Book Now पर क्लिक करने के बाद I AGREE और CONFIRM क्लिक करना होगा फिर अगले पेज पर Train Details दिखेगा और इसके नीचे आप Bording Station को भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद Add Passengers जिसमे Name, Age, Gender, Berth Preference (सीट चयन) को भरने के बाद नीचे Add Passenger बटन पर क्लिक करना हैं। फिर इसके बाद Passengers का मोबाइल नंबर, Destination Address (जहाँ जाना हैं), भरने के बाद Payment Mode को सेलेक्ट करना हैं जिसमे Credit & Debit Card/Net Banking/Wallets या BHIM UPI के द्वारा पेमेन्ट करने के लिए ऑप्शन दिया रहता हैं। इसके बाद Review Journey Details पर क्लिक करना हैं-
Step 7: Review Journey Details
अब अगला Review Journey पेज खुलेगा जिसमे आपकी यात्रा के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी जैसे (ट्रेन Details, पैसेंजर Details और आपके Email/फ़ोन नम्बर), अब आपको इस भरे हुए जानकारी को चेक करना है कही ये जानकारी Details गलत तो नहीं हैं यदि गलत है तो back जाकर इसे एडिट कर सकते हैं। अब नीचे Proceed to Pay पर क्लिक करना है-
Step 8: Make Payment
अब अगला Make Payment पेज ओपन होगा जिसमे पेमेन्ट करने के लिए कई ऑप्शन होंगे जैसे WALLETS और MULTIPLE PAYMENT OPTIONS. आप इनमे से अपनी सुविधानुसार निम्न में से कोई एक पेमेन्ट ऑप्शन ( Credit/Debit Card व अन्य) सेलेक्ट करके ऑनलाइन पेमेन्ट कर सकते हैं।
पेमेंट हो जाने के बाद, आपका train ticket book हो जाएगा अब आपके अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर और Email-id पर IRCTC की तरफ से टिकट के साथ एक कन्फर्म मैसेज प्राप्त हो जाएगा, जिसमे आपका PNR, train no, class, destination व सीट no दिया होगा। आप उस मैसेज को ट्रेन के सफर में इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ मे कोई भी एक valid id कार्ड प्रूफ के लिए (जैसे- आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पैन कार्ड) रखना आवश्यक है।
Note- यदि आप चाहे तो IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर www.irctc.co.in से भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
Conclusion:
तो दोस्तों यहां पर मैंने बताया mobile se rail ticket kaise book kare इसकी पूरी प्रोसेस की जानकारी, अब आप घर बैठ कर ही अपने स्मार्टफोन मोबाइल की सहायता से IRCTC ट्रेन टिकट बुक कर सकते है। उम्मीद है यह जानकारी आपको मोबाइल से रेल टिकट बुक करने मे मददगार होगी और पसंद आये तो शेयर जरूर करे।
veri nice post
Thank you, Pushpa