What is Proximity Sensor in Hindi | प्रोक्सिमिटी सेंसर क्या है? | Tech Karya

By | May 13, 2021

हेल्लो दोस्तों, आज का हमारा विषय “Proximity Sensor” है, जिसमे हम बात करने वाले है की, प्रोक्सिमिटी सेंसर क्या है (What is Proximity Sensor in Hindi), प्रोक्सिमिटी सेंसर कितने प्रकार की होती है (Types of Proximity Sensor in Hindi) और Proximity Sensor के Applications और Features क्या है? इसके पहले वाले ब्लॉग में, Sensor Kya Hota Hai के बारे में बात किया था। तो चलिए अब जानते है, Proximity Sensor Kya Hota Hai?

जैसा की आप जानते होंगे की Sensors का उपयोग वस्तुओं को Detect करना होता हैं जो किसी भी भौतिक वस्तु को एक इलेक्ट्रिक सिग्नल मे परिवर्तित करता हैं। वर्तमान समय में, प्रत्येक विशेष काम करने के लिए अलग-अलग प्रकार के Sensors बनाये गये हैं। जैसे Temperature Sensor, Proximity Sensor, Infrared Sensor Light Sensor, Ultrasonic Sensor, Touch Sensor और भी बहुत से प्रकार की होती हैं। इसमे से एक है Proximity Sensor, आज हम इसी Sensors के बारे में बात करने वाले है।

Proximity Sensors का इस्तेमाल सिर्फ स्मार्टफोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि इसका उपयोग इंडस्ट्रियल, मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमेशन मशीनों और बहुत स्थानों पर होता हैं। उदाहरण तौर पर, दूरी मापनें, पर्यावरण परिस्थितियों का पता लगाने, सिक्यूरिटी डिवाइसों में, वाहनों, फैक्ट्रीज में जैसे की फूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग, इलेक्ट्रिकल मोटर्स इत्यादि जगहों पर होता हैं।

proximity sensor kya hota hai

What is Proximity Sensor in Hindi?

प्रोक्सिमिटी सेंसर क्या है (What is Proximity Sensor in Hindi)

Proximity का हिंदी अर्थ है, ‘नजदीकता’। Proximity Sensor Means, नजदीकी वस्तु को Sense करना यानी पता या महसूस करना। Proximity Sensor वह Sensor है जो एक निश्चित दूरी के अन्दर बिना छुए आस-पास की किसी भी भौतिक वस्तुओं की उपस्थिति का पता लगाने मे सक्षम होता है। यानी दूसरे तरीके से देखे तो, Proximity Sensor वह सेंसर है जो अपने आस-पास किसी भी वस्तु की गति या उपस्थिति को पहचानकर Electrical Signal में बदलकर जानकारी देता हैं।

Proximity Sensor कई अलग-अलग ईलेक्ट्रोनिक उपकरणों में इस्तेमाल किया जाता है। ये Sensors पार्किंग स्थानों, स्मार्टफोन, सेल्फ-ड्राइविंग कार, एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम और कई अन्य उपकरणों या स्थानों पर उपयोग किए जाते हैं। Proximity Sensors डिवाइस विभिन्न वस्तुओं की पहचान करने के लिए कई अलग-अलग श्रेणियों में आते हैं। Proximity Sensors की विभिन्न श्रेणियों के अनुसार, सेन्सर द्वारा प्रकाश, ध्वनि, विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र, अवरक्त विकिरण (Infrared Radiation), इंडस्ट्रियल, विभिन्न पर्यावरण की परिस्थितियों या किसी भी वस्तु का लक्ष्य पता लगाने के लिए प्रयोग किया जाता हैं।

उदाहरण तौर पर- प्रोक्सिमिटी सेंसर का सबसे सामान्य और आसान उदाहरण ‘स्मार्टफोन’ है। फोनकॉल के दौरान जब मोबाइल को कान के पास ले जाते हैं तो इसकी डिस्प्ले लाइट Off हो जाती है और जब मोबाइल कान से हटाते है तो डिस्प्ले लाइट On हो जाती हैं। यह Sensor मोबाइल के फ्रंट कैमरा या फ्रंट स्पीकर के आस-पास होता हैं।

प्रोक्सिमिटी सेंसर के प्रकार (Type of Proximity Sensor in Hindi)

Proximity Sensors का उपयोग Detection के अनुसार विभिन्न वर्गो में विभाजित किया गया हैं। जिनका उपयोग आज बहुत से एप्लिकेशन में किया जाता हैं, जैसे Andriod और iPhone Proximity Sensing, दूरी मापने, छोटे कण चीजों को पहचानने और मौसम की जानकारी पता करने इत्यादि। Proximity Sensors की कुछ मुख्य प्रकार निम्न हैं।

Inductive Proximity Sensors

Inductive Proximity Sensor का इस्तेमाल Metallic Objects पता करने के लिए करते है। ये सेंसर हाई फ्रीक्वेंसी के विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र पैदा करते हैं जिसमें ऑसिलेटर सर्किट (Oscillator Circuit), कॉइल (Coil), श्मिट ट्रिगर (Schmitt Trigger) और Output Switching Circuit इस्तेमाल होते हैं।

यह सेंसर Inductive Loop का बना होता हैं। जब इस सेंसर का केबल बाहर आता है तो ये लाल रंग में बदल जाता है जिससे सेंसर चालू हो जाता हैं और उस धातु का पता चल जाता है। जब केबल दूर चला जाता है, तो इस सेंसर का Output भी बंद हो जाता है।

जैसे- लिफ्ट (Elevator) इसका उदाहरण है, लिफ्ट में फ्लोर पोजीशन को deduct करने के लिए Inductive Proximity Sensor का इस्तेमाल किया जाता हैं।

Capacitive Proximity Sensors

Capacitive Proximity Sensor कॉन्टेक्टलेस सेंसर होते है। जो द्रव, ठोस वस्तु, ग्लास, प्लास्टिक, लकड़ी, धूल के बारीक कणों को पहचानने में सक्षम होते है। यह Metallic और Non-metallic दोनों तरह की वस्तुओं का पता लगाते है। इसमें दो Conduction प्लेट होते है जो इसके ऊपर संवेदनशील (Sensing) भाग पर स्थित होते हैं, जिस कारण ये किसी भी वस्तु को पहचानते हैं।

जब कोई वस्तु इसके Sensing भाग के समीप आती है तो इसके दोनो Conduction प्लेटों की धारिता (Capacitance) बढ़ जाती हैं जिसके कारण Oscillator Amplitude और Schmitt Triggers की स्थिति में बदलाव होता हैं, इसके बाद आउटपुट सिग्नल बनने लगता हैं। जब कोई वस्तु इस सेंसर के सामने आती है तो Capacitive Sensor कंपन करने लगता है। इस सेंसर की चार्जिंग प्लेट्स 10 से 50 HZ तक होती हैं। यह सेंसर किसी भी प्रकार की वस्तु का पता लगा सकती है। इसका इस्तेमाल प्रोडक्शन ऑटोमेशन मशीन प्रोडक्ट गिनने, द्रव स्तर, दबाव, नमी नियंत्रण करने, टच ऍप्लिकेशन इत्यादि में किया जाता हैं।

Ultrasonic Proximity Sensors

Ultrasonic proximity Sensor हाई फ्रीक्वेंसी वाली अल्ट्रासोनिक ध्वनि तरंगों को उत्सर्जित करके वस्तुओं की उपस्थिति का पता लगाती है। यह इलेक्ट्रिक ऊर्जा के बदलने के कारण होता है। ये कैपेसिटिव सेंसर की तरह ठोस, द्रव, धूल के दानेदार कणों का भी पता लगा सकता है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल किसी वस्तु या सतह एरिया से दूरी पता लगाने के लिए करते हैं।

इसके तीन मुख्य Component होते है, अल्ट्रासोनिक ट्रांसमीटर, अल्ट्रासोनिक रिसीवर और ट्रांस रिसीवर। ये वस्तुओं का पता करने के लिए ध्वनि तरंगों का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए इन्हें कलर और पारदर्शिता वस्तु प्रभाव नहीं डाल सकती हैं। इस सेंसर की लागत दूसरे सेंसर की तुलना में अधिक होती हैं। इस सेंसर का इस्तेमाल दूरी मापनें, हवा की गति एवं दिशा पता करने, मानव रहित वस्तु की निगरानी करने और रोबोटिक आदि में किया जाता हैं।

Magnetic Proximity Sensors

Magnetic Proximity Sensor सिर्फ चुंबकीय क्षेत्र में एक निश्चित दूरी से चुंबकीय वस्तुओं का पता लगाने के लिए स्थायी चुंबक (Permanent Magnets) का उपयोग किया जाता है। इसमे GMR (Giant Magneto-Resistive Effect) टेक्नोलॉजी का प्रयोग होता हैं।

जब कोई चुंबकीय वस्तु मैगनेट सेंसर के करीब आती है तो ये चुंबकीय गुण होने के कारण सेंसर की तरफ आकर्षित होता हैं। यह सेंसर कॉन्टेक्टलेस होते है जो स्थिति का पता लगाते हैं, और यह काफी दूर से ही चुंबकीय वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित कर सकते है। Magnetic Proximity Sensor दूर से ही वस्तुओं की स्थिती का एकदम सटीक जानकारी बताते है। ये सेंसर ज्यादातर फूड एवं बेवेरेज़ इंडस्ट्रीज, स्मार्टफोन, टेबलेट्स, सेक्युरिटी उपकरणों, रोबोटिक्स में इस्तेमाल होते हैं।

Optical Proximity Sensors

Optical Proximity Sensors, Light Source की मदद से प्रकाश को Detect करने का काम करते है। जब Light Source से प्रकाश निकलती है तो ये वस्तु से टकराकर वापस आ जाती है तो सेंसर उस वस्तु को Detect कर लेती हैं, इस तरह से वस्तु की उपस्थिति का पता चलता हैं।

आमतौर पर ये सेंसर अलार्म सिस्टम, ऑब्जेक्ट डिटेक्शन, गति डिटेक्शन, प्रॉडक्ट सॉर्टिंग और भी कई जगहों पर इसका इस्तेमाल होता है। ऑप्टिकल सेंसर विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को कम दूरी से ही पता लगा सकते है। हालांकि, कभी-कभी इसकी Sensing क्षमता वस्तु, धूल या कण की उपस्थिति या अन्य पर्यावरण परिस्थिति की पता लगाने मे प्रभावित हो सकती हैं।

Photoelectric Proximity Sensors

Photoelectric Sensors वस्तुओं की उपस्थिति या अनुपस्थिति बहुत ही तेजी से Detect करता है क्योकि यह 1 मिमी व्यास (Diameter) के अंदर लक्ष्य को महसूस कर लेता हैं। इसलिए ये दूसरे सेन्सर की अपेक्षा मे एक Advanced सेन्सर माना जाता हैं। इसे Laser Diode, Photodiode, और Receiver की मदद से प्रकाश उत्सर्जन का पता लगाते हैं। आमतौर पर ये सेन्सर Industrial Applications मे इस्तेमाल करने के लिए बहुत ही परफेक्ट होते हैं। ये अक्सर Residential और Commercial Applications मे इस्तेमाल होते हैं जैसे, दरवाजे का स्वतः खुलना बंद होना या स्वचालित सीढ़ी चलना (Escalator), लिफ्ट, X-ray मशीने आदि।

प्रोक्सिमिटी सेंसर के अनुप्रयोग (Proximity Sensor Applications in Hindi)

आपने जाना की, Proximity Sensor क्या है और प्रोक्सिमिटी सेंसर के कितने प्रकार है? के बारे मे जान चुके है। अब बात करते है की, प्रोक्सिमिटी सेंसर के एप्लिकेशन क्या है? Proximity Sensor का उपयोग अधिकतर Industrial Automation, Factories और Manufacturing ऍप्लिकेशन में इस्तेमाल किया जाता हैं क्योंकि इस सेंसर से बिना संपर्क में आये वस्तुओं को पता करने की क्षमता होती हैं। जिनमे से निचे कुछ ऍप्लिकेशन निम्न प्रकार हैं।

  • Proximity Sensor का मुख्य कार्य है कि बिना छुए किसी वस्तु की उपस्थिति का पता लगाने, स्थिति, निरीक्षण करने और Automated Production मशीनों में उपयोग किया जाता हैं।
  • इसका दूसरा महत्वपूर्ण ऍप्लिकेशन है, दूरी मापनें और आस-पास के वातावरण में किसी भी परिवर्तन का लगाना।
  • स्मार्टफोन में भी Proximity Sensors का उपयोग होता है। जब कोई उपयोगकर्ता फ़ोन कॉल के दौरान अपने कान या चेहरे के पास लाता है तो फ़ोन की Display Light अपने आप बंद हो जाती हैं।
  • यह सेंसर होम ऑटोमेशन सिस्टम में प्रयोग होता है, जब कोई व्यक्ति कमरे में प्रवेश करता है तो दरवाजे अपने आप खुल या लाइट्स स्वतः चालू हो जाते हैं।
  • ये सेंसर Electrical Motors के घूमने की दिशा मापने, वाहनों की गति मापने और गेमिंग, टचस्क्रीन आदि उद्देश्य में किया जाता हैं।
  • इस सेंसर का इस्तेमाल रोबोटिक्स, मैन्युफैक्चरिंग ऑटोमेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट पर टच स्विच ऑन/ऑफ के रूप में भी किया जाता है।
  • Proximity Sensor इलेक्ट्रिकल मोटरों के कंपन (Vibration) मापनें के भी काम मे इस्तेमाल होते है।
  • Diffuse Sensors का उपयोग सार्वजनिक वाशरूम में पानी के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए करते है।
  • इस Sensors का इस्तेमाल कार पार्किंग करते समय किया जा सकता हैं। जब कार पार्क करते समय वस्तु के समीप टकराव से बचने के लिए सेन्सर द्वारा सिग्नल आवाज आने लगता हैं।

प्रोक्सिमिटी सेंसर की विशेषताएं (Proximity Sensor Features in Hindi)

  • संपर्क रहित सेंसर
  • कम समय में प्रतिक्रिया
  • लंबे समय तक चलने वाला
  • हाई स्पीड में Sense करना
  • बहुत कम दूरी से Sense करना
  • बड़े इंडस्ट्रियल ऍप्लिकेशन्स के लिए बेहतर
  • Sensing के लिए सतह धरातल पर प्रभाव न पड़ना
  • Sensing के लिए किसी वस्तु के कलर द्वारा प्रभावित न होना

प्रोक्सिमिटी सेंसर निष्कर्ष:

उम्मीद है आपको इस ब्लॉग से, प्रोक्सिमिटी सेंसर क्या है (What is Proximity Sensor in Hindi) और प्रोक्सिमिटी सेंसर के प्रकार क्या है? पता चल गया होगा। जैसा कि हमने पिछले ब्लॉग में, सेंसर क्या है? के बारे में Discuss किया था। प्रोक्सिमिटी सेंसर का उपयोग बिना संपर्क किये पास की वस्तु की उपस्थिति का पता करते है और इस सेंसर के आवश्यकता अनुसार कई अलग-अलग विकल्प हैं।

आपको यह ब्लॉग (Proximity Sensor Kya Hota Hai) कैसा लगा और इससे संबंधित कोई सवाल व सुझाव हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। अगर ये पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगा हो तो अपने सोशल मीडिया ग्रुप या दोस्तों के साथ शेयर करे, धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *