What is Cloud Storage in Hindi? | Cloud Storage Kya Hai

By | April 29, 2021

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि Cloud Storage Kya Hota Hai तथा Cloud Storage ko Use Kaise Kare और Cloud Storage Use Karne Ke Fayde इसी के साथ-साथ हम आपको Disadvantages Of Cloud Storage in hindi क्या-क्या हो सकते हैं?

आज के समय में यह टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा विकसित हो रही है और ज्यादा से ज्यादा लोगों के द्वारा इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। क्योंकि जितने भी लोग जैसे कोई बिजनेस करता हैं वह अपने महत्वपूर्ण डाटा को ऑनलाइन सुरक्षित Cloud Storage पर रखते हैं ताकि जब भी उन्हें जरूरत पड़े तो वह इस डाटा को एकत्रित कर सकें। अब Traditional Data Storage (मेमोरी, पेनड्राइव, हार्डडिस्क, डीवीडी, इत्यादि) की तुलना में Cloud Storage का अधिक इस्तेमाल किया जाता हैं जिसे आप बड़ी आसानी से दुनिया के किसी भी स्थान से कभी भी Access कर सकते हो और इस Physical Storage Device को कही ले जाने की भी जरूरत नही पड़ती।

cloud storage kya hai in hindi

What is Cloud Storage Explain in Hindi?

किसी भी Physical Storage Device के डाटा को ऑनलाइन सुरक्षित स्टोर करके रखना है तो उसके लिए क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) का उपयोग किया जाता है। क्लाउड स्टोरेज एक ऐसा ऑनलाइन स्टोरेज है जहां पर हम अपने Data को डिजिटल स्टोर Store करके उसका बैकअप (Backup) बना सकते हैं। क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) पर हम सभी अपने Data को सुरक्षित रख सकते हैं जैसे कोई डाटा Photos, Videos, Documents तथा Phone Numbers आदि को सुरक्षित रख सकते हैं और जब कभी भी हम Backup लेना चाहे तो किसी भी समय हम Backup ले सकते हैं।

क्लाउड स्टोरेज क्या है (What is Cloud Storage in Hindi)

क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) एक ऐसी Storage है जहां पर आप अपना महत्वपूर्ण डाटा ऑनलाइन किसी सर्वर पर स्टोर करके रख सकते हैं जिसे आप जब चाहे कभी भी और कही से भी एक्सेस कर सकते हैं। किसी भी क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) को एक्सेस करने के लिए आपको अपनी लॉगिन आईडी बनानी होती है और इसी लॉगइन आईडी (Login ID) की मदद से आप किसी भी डिवाइस में क्लाउड स्टोरेज को Access कर सकते हैं। क्लाउड स्टोरेज बहुत से होते हैं जैसे कि गूगल ड्राइव (Google Drive) तथा माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव (Microsoft Onedrive), अमेज़न ड्राइव (Amazon Drive) और iCloud आदि यह सब क्लाउड स्टोरेज का ही एक उदाहरण हैं। क्लाउड स्टोरेज ऑनलाइन डेटा को स्टोर करने का एक वर्चुअल माध्यम हैं।

Cloud Storage पर डेटा Download और Upload करने का ऐसा तरीका है जो आपके लोकल कंप्यूटर स्टोरेज के बजाय ऑनलाइन सर्वर पर स्टोर किया जाता हैं। आपने अपने मोबाइल में गूगल ड्राइव (Google Drive) ऍप्लिकेशन तो देखा ही होगा। इस एप्लीकेशन की सहायता से भी आप अपने मोबाइल में उपस्थित महत्वपूर्ण डेटा जैसे फोटोस, वीडियोस तथा फोन नंबर आदि को ऑनलाइन स्टोर (Online Store) कर सकते हैं और जब भी आपको आवश्यकता पड़ती है तो आप अपनी ईमेल आईडी (Email ID) के द्वारा आप गूगल ड्राइव (Google Drive) को कभी भी किसी भी जगह से इंटरनेट के जरिये खोल सकते हैं और सभी जरूरी चीजें यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कैसे करें – How To Use Cloud Storage Application On Mobile And Computer In Hindi?

यदि आप क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल पहली बार कर रही हैं और आपको इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं पता तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप क्लाउड स्टोरेज के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे कि आप मोबाइल तथा कंप्यूटर दोनों पर ही क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर पाएंगे।

यदि आप क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी एक ईमेल आईडी (Email Id) बनानी होगी।

जब आप ईमेल आईडी बना लेते हैं तो उसके पश्चात आपको गूगल ड्राइव (Google Drive) या फिर माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव (Microsoft Onedrive) एप्लीकेशन को अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में Install करना होगा फिर आपको ईमेल आईडी (Email ID) की मदद से इनमें से किसी पर भी अपना अकाउंट (Account) बनाना होगा।

अब आप इन आईडी (Log IN) और पासवर्ड (Password) की सहायता से क्लाउड सर्विस एप्लीकेशन (Cloud Service Application) को चला सकते हैं। यदि आप फोन में क्लाउड स्टोरेज की एप्लीकेशन चला रहे हैं तो आप फाइल मैनेजर की सहायता से अपने क्लाउड स्टोरेज पर जो चाहे वह अपलोड कर सकते हैं और कंप्यूटर में भी आप बिल्कुल इसी प्रकार क्लाउड स्टोरेज एप्लीकेशन (Cloud Storage Application) पर अपने डाटा को स्टोर कर सकते हैं।

Best Cloud Storage Service Providers Name

  • Microsoft OneDrive
  • Google Drive
  • Dropbox
  • Amazon Drive
  • Apple iCloud
  • Box
  • pCloud
  • Icedrive
  • MediaFire
  • iCloud
  • Mega
  • IDrive

क्लाउड स्टोरेज इस्तेमाल करने के फायदे – Benefits Of Using Cloud Storage In Hindi

क्लाउड स्टोरेज को इस्तेमाल करने के बहुत ही फायदे होते हैं जैसे कि :-

  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप क्लाउड स्टोरेज में कोई भी जरूरी दस्तावेज (Documents) अपलोड व Download कर सकते हैं। यदि आपको किसी भी Upload किए हुए Data की आवश्यकता होती है, तो आप कही से भी कभी भी इसको इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने स्टोर Data को देख सकते हैं।
  • यदि क्लाउड स्टोरेज पर आपका डाटा स्टोर रहता है तो आपको अपने डिवाइस को भी अपने साथ कहीं पर भी ले जाने की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी ईमेल आईडी के जरिए क्लाउड स्टोरेज की एप्लीकेशन (Cloud Storage Application) का इस्तेमाल करके अपने डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि आपने फोन में क्लाउड स्टोरेज पर अपना सभी महत्वपूर्ण डांटा रखा हुआ है और उसके पश्चात यदि आप अपना मोबाइल फॉर्मेट करते हैं तो भी आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। जब आप क्लाउड स्टोरेज एप्लीकेशन में लॉगिन (Login) करेंगे तो आपका Data आप फिर से प्राप्त कर सकते हैं।
  • हम सभी लोगों के पास मोबाइल फोन में या फिर कंप्यूटर में बहुत सारे Data ऐसा होता है जो हम हर किसी के सामने नहीं खोल सकते। इसीलिए उस डाटा को हम क्लाउड स्टोरेज एप्लीकेशन पर सुरक्षित रख सकते हैं और जब भी हम उस डाटा को देखना चाहते हैं या फिर डाउनलोड करना चाहते हैं तो तुरंत कर सकते हैं।
  • Cloud Storage बैंडविड्थ का इस्तेमाल करता है जो प्राप्तकर्ताओं को कोई फ़ाइल भेजने के बजाय एक वेब लिंक Email के जरिये भेजा जा सकता है जिससे उस लिंक को खोलकर डाटा को देख सकते हैं।
  • यह रैंसमवेयर (Ransomware) या मैलवेयर (Malware) के खिलाफ डाटा को सुरक्षित रखने में सहायता करता है। यह Secure होने के कारण स्टोर डाटा को Access करने के लिए उचित Authentication की जरूरत होती हैं।

Disadvantage Of Cloud Storage in Hindi

क्लाउड स्टोरेज इस्तेमाल करने के लिए हमारे पास हाई स्पीड इंटरनेट होना चाहिए। यदि हमारे पास हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो क्लाउड स्टोरेज एप्लीकेशन पर डाटा एक्सेस कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि क्लाउड स्टोरेज की हर एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए हमें एक बेहतरीन हाई स्पीड वाले इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

क्लाउड पर data स्टोर करने के लिए third party service provider (company) पर निर्भर रहना पड़ता है इसलिए कोई भी cloud vendor चुनने से पहले उसके security standards के बारे में पता जरूर कर लेना चाहिए।

सभी क्लाउड स्टोरेज थर्ड सर्विस प्रोवाइडर द्वारा manage और monitor किया जाता है, जिससे कस्टमर में पास अपने Data Storage पर कम से कम नियंत्रण होता है। इससे कस्टमर कही न कही अपने डेटा को लेकर unsecure महसूस करता हैं।

Conclusion:

उम्मीद है यह ब्लॉग (Cloud Storage Kya Hota hai) आपको पसंद आया होगा और Cloud Storage के बारे में जानने में आपके लिए सहायकपूर्ण रहा होगा। अगर आपको इस पोस्ट (क्लाउड स्टोरेज क्या है?) से संबंधित कोई और जानकारी चाहते है या इस ब्लॉग से सम्बंधित आपके पास कोई सुझाव व विचार है। तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताये। TechKarya ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *