What is Social Media in Hindi | सोशल मीडिया क्या है व इसके फायदे और नुकसान

By | November 23, 2020

हैल्लो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग Tech Karya में दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि, सोशल मीडिया क्या है (What is Social Media in Hindi), सोशल मीडिया के विविध प्रकार, सोशल मीडिया का बच्चों पर प्रभाव, इन सब के बारे में आज हम विस्तार से बात करने वाले हैं इसके साथ-साथ हम आपको आज सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान भी बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

social media kya hai in hindi

सोशल मीडिया क्या है (What is Social Media in Hindi)

यह कहना बहुत ही गलत होगा कि सोशल मीडिया का अस्तित्व इंटरनेट की वजह से ही है क्योंकि इंटरनेट के द्वारा ही सोशल मीडिया चलता है इंटरनेट पर कुछ ऐसी विश्व प्रसिद्ध वेबसाइट है जिन्होंने मिलकर हम सबको सोशल मीडिया से अवगत करा दिया है इनमें जैसे कि Facebook, Twitter, Whatsapp, Youtube, Instagram, Snapchat जैसी कई प्रकार की Application हैं, यह सभी Website मिलकर ही सोशल मीडिया बनाती हैं, आज के समय में Social Media एक इस प्रकार का साधन बन गया है, जहां पर कोई भी आम आदमी अपनी बात दुनिया के सामने बहुत ही आसानी से रख सकता है, और इसके लिए उसे कुछ ज्यादा मेहनत भी करने की जरूरत नहीं होती।

दोस्तों Social Media ने बहुत से लोगों को रातो रात बहुत ही आसानी से Star बना दिया है, क्योंकि Social Media पर किसी भी व्यक्ति की Photo या Video Viral होने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता वहीं अगर लोगों को अपना हुनर भी दुनिया के सामने लाना हो, तो भी वह Social Media का सहारा लेते हैं, और अब तो लोग इसके साथ-साथ Social Media के द्वारा पैसे भी कमाने लग गए हैं, जैसे कि Youtube के जरिए लोग बहुत पैसे कमा रहे हैं।

वहीं अगर हम Social वेबसाइट Facebook के बारे में बात करें, तो आप इसके बारे में भली-भांति जानते हैं, कि इसकी सहायता से आप घर बैठे हजारों दोस्त बहुत ही आसानी से बना सकते हैं, इस समय Social Website कि अगर हम बात करें, तो फेसबुक पहले स्थान पर है, इसका मतलब यह है, कि Facebook का इस्तेमाल करने वाले लोग इस दुनिया में सबसे ज्यादा हैं, और इसी तरह अगर हम सेलिब्रिटी की बात करें तो उनकी मनपसंद वेबसाइट है, Twitter जिस पर वह रोजाना नए-नए पोस्ट करते हैं।

सोशल मीडिया के विविध प्रकार (Types of Social Media in Hindi)

दोस्तों जब कभी भी आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, या फिर Social Media के बारे में सुनते हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा, कि Social Media Kitni Tarah Ka Hota Hai तो दोस्तों Social Media के कुछ मुख्य प्रकार हम आपको बता रहे हैं,

1. Social Network

Social Network Site जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn आदि सभी Social Networking Site हैं, इन सभी Website का Use हम लोग एक दूसरे से बातचीत करने या फिर किसी Brand के साथ जुड़े रहने के लिए करते हैं, इसीलिए Social Network को रिलेशनशिप Network भी कहते हैं, क्योंकि यह व्यक्ति तथा Organization को अपने Ideas तथा Information को विश्व के साथ Share करने की सुविधा देता है।

2. Media Sharing Network

इसका यूज़ Photos, Videos, Live वीडियो आदि शेयर करने के लिए मुख्य रूप से किया जाता है, दोस्तों इसका सबसे अच्छा उदाहरण है, Instagram, Snapchat, Youtube. दोस्तों मीडिया शेयरिंग नेटवर्क भी सोशल नेटवर्किंग की तरह ऑडियंस को engage करने तथा New Lead Generation आदि के कार्य करती है, विश्व भर में यूट्यूब तथा इंस्टाग्राम जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल बहुत सारे Brands के द्वारा किया जा रहा है।

3. Discussion Forms

दोस्तों अपनी जानकारियों को खोजने तथा शेयर करने और उनके बारे में चर्चा करने के लिए डिस्कशन फॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, Discussion form का सबसे अच्छा उदाहरण है Reddit, Quora.

4. Consumer Review Network

दोस्तों किसी भी Brand Product तथा सर्विस यहां तक की Hotel या Restaurant के बारे में इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए इस तरह के नेटवर्क्स का यूज किया जाता है, जैसे कि Zomato, TripAdvisor, Google.

5. Blogging And Publishing Network

दोस्तों इस तरह की Social Media Platform का Use किसी भी Content को Publish करने Comment करने या उसको ढूंढने के लिए मुख्य रूप से किया जाता है, उदाहरण के लिए WordPress, Tumblr, Medium आदि हैं।

सोशल मीडिया का बच्चों पर प्रभाव (Effects of Social Media on Kids in Hindi)

दोस्तों Social Media के बढ़ते हुए इस्तेमाल ने आज के समय में हर किसी व्यक्ति को सोशल मीडिया का मुरीद बना दिया है, आज के समय में हर उम्र के लोगों के साथ-साथ Social Media का बच्चों पर भी बहुत बुरा प्रभाव देखा जा रहा है, आजकल अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कारण अपने बच्चों पर नजरें रखना यह मां-बाप के लिए बहुत ही मुश्किल काम हो चुका हैं।

दोस्तों यह बात आप सब जानते हैं कि यह Technology का युग है, ज्यादातर बच्चों को इंटरनेट पर Cartoons देखना या फिर Game खेलना अधिक पसंद होता है, कभी-कभी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को कुछ ऐसा भी दिख जाता है, जो कि उनके दिमाग में बहुत ही लंबे समय तक रहता है और जिसकी वजह से सोशल मीडिया का प्रभाव बच्चों पर भी बहुत देखा जा रहा है, और कभी-कभी बच्चे Sex से जुड़े शब्दों का भी घर पर इस्तेमाल करते हैं। Social Media का आज के समय में बहुत ही बुरा प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है, जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही जल्दी बिगड़ जाते हैं।

आप सब यह चीज भलीभांति जानते हैं, कि हर एक चीज का इस्तेमाल अच्छे और बुरे दोनों ही तरीकों से आप कर सकते हैं, यदि आपके बच्चे Social Media का इस्तेमाल अच्छी चीजों में ही करें तो यही बेहतर होता है, हम तो यही कहते हैं, कि जब तक आपका बच्चा 15 या 16 साल का ना हो जाए, आपको उसे एंड्रॉयड फोन नहीं देना चाहिए, इसके अतिरिक्त अगर Phone की कुछ ज्यादा ही आवश्यकता है, तो आप जितनी देर अपने बच्चे को Phone देते हैं उतनी देर आप उसके पास ही बैठे रहिए, ऐसा करने से आपका बच्चा बुरी आदतों से बचा रहेगा और Social Media का उस पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ सकेगा।

सोशल मीडिया का उपयोग (Uses of Social Media in Hindi)

दोस्तों सोशल मीडिया का उपयोग आजकल हर एक जगह किया जाता है, सोशल मीडिया का भी काम गलत कामों के लिए अलग-अलग होता है, तथा उसको इस्तेमाल करने का तरीका भी अलग अलग होता है, जैसे कि फेसबुक भी सोशल मीडिया का ही एक हिस्सा है, Facebook पर आप जितने चाहे उतने ही दोस्त बना सकते हैं, तथा लोगों से बात भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त Whtsapp, Instagram भी सोशल मीडिया का एक हिस्सा है, इन पर भी आप अपने दोस्तों को या फैमिली मेंबर से बड़ी आसानी से बात कर सकते हो, इसी तरह दोस्तों अपने काम के अनुसार सोशल मीडिया का उपयोग अलग-अलग होता है।

सोशल मीडिया (Social Media) के फायदे और नुकसान (Advantage and Disadvantage of Social Media in Hindi)

दोस्तों आप सब लोग बहुत अच्छी तरह जानते हैं, कि सोशल मीडिया के अगर हमें बहुत ही फायदे हैं, तो इसकी हमें बहुत ही नुकसान भी हैं, आज हम दोस्तों सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे कि इससे आपको फायदे तो होते हैं, परंतु फायदों के साथ-साथ नुकसान भी क्या हो सकते हैं, तो चलिए दोस्तों जानते हैं :-

सोशल मीडिया के फायदे (Advantages Of Social Media)

1. मार्केटिंग करे सोशल मीडिया के माध्यम से

यदि आपका कोई Brand है, और आप Marketing करना चाहते है, तो Social Media से अच्छा Platform आपको कही नही मिलेगा, Social मीडिया में आप अपने Marketing को ज्यादा बढ़ावा दे सकते है, Social मीडिया में उन सभी लोगो तक आसानी से पहुँच सकते है जिसे आप Target करना चाहते है, अपने Marketing के लिए तो Social Media को आप एक Marketing Tool की तरह Use कर सकते है.

2. फैंस से कनेक्ट रहे Social Media में

यदि आप एक Celebrity है, और आपको अपने Fans से जुड़े रहना तथा बाते करना अच्छा लगता है, तो ये सब आप बहुत ही आसानी से Social मीडिया में Account बना के कर सकते है, बस इसके लिए आपको अपने Social Media में Account बनाना होगा, उसके बाद आपके Fans आपको Follow करेंगे, और जो भी Photos, Status आप Post करो, वो आपके Fans तक पहोच जायेंगे, इससे आप अपने Fans को आपने बारे में Update दे सकते है, जिससे क्या होगा आपके Fans को आपके बारे में Update मिलता रहेगा, और आप चाहे तो अपने Fans से Live Chat भी आसानी से कर सकते है, ये एक Platform है, जहा पर आप अपने Fans के साथ भी जुड़े रह सकते है.

3. सोशल मीडिया के माध्यम से आप कम्युनिटी बनाये

यदि आप एक Community या Group बनाना चाहते है, लेकिन उसके लिए आपके पास employee की कमी है, तो ऐसे में आप Social Media को Use कर सकते हो, इसमें आपको वह लोग आसानी से मिल जायेंगे, जिन लोगों को आप अपनी Community में शामिल करना चाहते है , Social Media में आप लोगों को हर तरह के लोग मिल जायेंगे, तो यदि आप एक Group या Community बनाना चाहते है, तो ये काम आप सोशल मीडिया के के द्वारा भी आसानी से कर सकते है.

4. सोशल मीडिया के द्वारा अपने ब्रांड या प्रोडक्ट का विज्ञापन करे

यदि आप लोग अपने किसी भी Brand या Product के लिए Advertisement करना चाहते है, तो आप को Social Media से अच्छा Platform कही नहीं मिलेगा Social Media में आप अपने Product या Brans को Promote भी आसानी से कर सकते है, इसके साथ ही आप उन लोगो को भी Target कर सकते है, जिन लोगो तक आप अपने Brand को पोहचाना चाहते है, तो Social Media को आप एक Powefool Tool की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है अपने ब्रांड या प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए.

सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान (Disadvantages Of Social Media)

दोस्तों Social Media में आपको कई तरह की गलत जानकारी भी मिल जाती है, जिस पर लोग आसानी से भरोसा कर लेते है, तो दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया के द्वारा कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह जानकारी सोशल मीडिया पर अलग-अलग जगह देखिए, फिर आपको खुद पता लग जाएगा कि कौन सी जानकारी सही हो सकती है।

Social Media में लोग कैसे है क्या करते है और उनका असली नाम क्या है, कुछ पता नहीं होता, ये एक Virtual दुनिया है, जिसमे लोग अपनी पहचान आसानी से छुपा सकते है, अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं, तो इस बात का मूल रूप से ध्यान रखिए कि अपने बारे में किसी को भी ज्यादा जानकारी ना दें, अगर आप बिना सोचे समझे किसी को भी अपने बारे में बता देते हैं, तो यह है कि आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है

Social Media में Cyber Crime होने के कुछ ज्यादा Chances होते है, बहुत से लोग इसका इस्तेमाल दूसरे लोगो को निचा दिखाने के लिए भी करते है।

Conclusion:

दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी। दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको सोशल मीडिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है की, Social Media Kya Hai या Social Media क्या होता है, तथा हमने आपको Social Media Ke Fayde or Nuksan भी बताए हैं, जिनकी सहायता से आपको सही ज्ञान हो जाएगा, तथा आज आप हमारी हमारी इस पोस्ट के माध्यम से यह भी अच्छे से जान गए होंगे, कि Social Media Kitni Tarah Ka Hota Hai दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट से संबंधित कुछ भी प्रश्न पूछना हो, तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं, इसके अतिरिक्त अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो, तो कृपया करके कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताना और अपने दोस्तों को शेयर करें, धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *