आज हम इस पोस्ट के माध्यम से डेबिट कार्ड के बारे में जानेंगे इसके साथ है डेबिट कार्ड का अर्थ क्या है (What is Debit Card in Hindi), डेबिट कार्ड के प्रकार, डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे, डेबिट कार्ड का उपयोग व इसकी सावधानियों आदि के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से बात करेंगे, तो चलिए दोस्तो हम डेबिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानते है की आखिर Debit Card Kya Hota Hai.
आज के समय में एटीएम का प्रयोग कौन नही करता है, वर्तमान समय मे एटीएम कार्ड लगभग सभी के पास होता है क्योकि आज के समय में कोई भी व्यक्ति बैंक के लाइन में खड़ा होकर पैसे का इतंजार करने से बेहतर एटीएम कार्ड से ही एक मिनट में पैसे निकाल लेता है।
Debit Cards एक तरह से देखा जाये तो यह कार्ड ही होता है, जिसका उपयोग आमतौर पर फण्ड ट्रांसक्शन के लिए आज के समय मे किया जाता है, Debit Card को और भी बहुत से नाम से जानते हैं जैसे की प्लास्टिक कैश, बैंक कार्ड, और एटीएम कार्ड आदि के नाम से जानते है, वहीँ आप इस कार्ड की सहायता से अपने सेविंग एकाउंट को आसानी से इलेक्ट्रानिकली एक्सेस कर सकते है ATM के माध्यम से। वहीँ आप अपने सुविधा के अनुसार से पैसे डिपाजिट और Withdraw कर सकते है। जहाँ पर आपको लम्बे लाइनो में खड़े होने की कोई जरुरत नहीं पड़ता है, तथा वहीँ आप इसके उपयोग से आसानी से मोबाइल बैंकिंग एवं इंटरनेट बैंकिंग की भी अपने सुविधा के अनुरूप कर सकते है।
Debit Card Meaning In Hindi
डेबिट कार्ड का हिंदी मतलब विकलन पत्रक होता हैं। डेबिट कार्ड एक ऐसा बैंक कार्ड होता है जिसका उपयोग आप किसी भी वस्तु का भुगतान करने के लिए करते हैं। जब आप इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बैंक खाते से पैसा तुरंत कट जाता है तथा आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड फोन नम्बर पर मैसेज आ जाता हैं।
डेबिट कार्ड क्या है – What is Debit Card in Hindi
Debit Card एक ऐसा पेमेंट प्लास्टिक कार्ड होता है जिसका उपयोग कोई भी बैंक यूजर कुछ खरीदने के लिए या फिर एटीएम मशीन से पैसे निकालने या Online Payment करने के लिए करते है। बैंक यूज़र का डेबिट कार्ड Saving या Current Account से जुड़ा रहता है, जब भी बैंक यूज़र को अपने पैसे की जरूरत होती है तो वह एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं या Online Electronic Banking की सहायता से पैसे को ट्रान्सफर या online shopping कर सकते हैं। ऐसे में यूज़र के पैसे उसके सीधे डेबिट कार्ड से जुड़े हुए बैंक एकाउंट से डेडक्ट हो जाता है या फिर कट जाता है।
- यह Card पूरी तरह से प्रीपेड होता है। इस कार्ड द्वारा आपके हर एक ट्रांसेक्शन पर Withdraw किया गया पैसा आपके बैंक अकाउंट से कट जाता है।
- इस Card पर आगे की तरफ 16 डिजिट का नंबर लिखा होता है जिसमें पहले 6 डिजिट नंबर को Bank Identification Number कहा जाता है और अंतिम के 10 नंबर उस Card Holder का Account Number होता हैं।
- इस कार्ड के पिछले तरफ 3 डिजिट का एक CVV (Card Verification Value) कोड होता है, इस कोड का उपयोग ऑनलाइन ट्रांसेक्शन करने के लिये Security Code के रूप में करते हैं।
सबसे जरूरी बात यह है की, डेबिट कार्ड की मदद से आप जितना भी पैसा एटीएम मशीन से निकालना या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना चाहते है, या फिर जितने रुपए का ख़रीदारी या पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो इसके लिए आपके अकाउंट मे उतना या उसके अधिक पैसा होना आवश्यक है।
यह भी जाने:
डेबिट कार्ड के मुख्य भाग क्या है? (Part of a Debit Card)
सामने का भाग (Part of a debit card – Front)
- बैंक ब्रांडिंग Logo
- EVM या इलेक्ट्रॉनिक चिप
- 16 डिजिट का कार्ड नम्बर
- कार्ड होल्डर या खाता धारक का नाम (Card Holder Name)
- कार्ड जारी तिथि और अंतिम तिथि (Issue date और expiry date)
- डेबिट कार्ड का प्रकार (RuPay, VISA, Maestro, Master)
- डेबिट कार्ड के प्रकार का Logo
पीछे का भाग- (Part of a Debit Card – Back)
- काले रंग की पट्टी (Magnetic Strip)
- सिग्नेचर पट्टी (Signature Strip)
- होलोग्राम
- 3 डिजिट CVV नम्बर (Security Code)
- बैंक कांटेक्ट नंबर
- नेटवर्क Logo
डेबिट कार्ड के प्रकार – Types of Debit Card in Hindi
कोई भी बैंक अपने कस्टमर को उसके सुविधा के अनुसार Debit Cards की सुविधा प्रदान करता है, आज के समय मे बैंक Debit Card Service Provider कंपनियों के साथ जुड़ जाता है एवं वह बैंक को डेबिट कार्ड प्रदान करता है एवं बैंक अपने कस्टमर को इस कार्ड की सुविधा प्रदान करता है।
वास्तव में यदि डेबिट कार्ड के प्रकार की बात किया जाये तो वैसे इसके अलग-अलग प्रकार भारत में वर्तमान समय मे पाए जाते हैं, वहीँ इस तरह के कार्ड को अनेक स्तर पर क्लासीफाइड किया जाता है टेक्नोलॉजी के आधार पर, पेमेंट प्लेटफॉर्म के आधार पर और उपयोग के आधार पर।
1. Technology के आधार में
आज के समय मे टेक्नोलॉजी के आधार पर निम्न तरह के Debit Cards जारी होता है-
• Contactless Debit Card
• Magnetic Stripe Debit card
• Chip और Pin Debit card
2. Usage के आधार में
आज के समय मे उपयोग के आधार पर निम्न तरह के Debit Cards जारी होता है-
• Prepaid Debit Card
• International Debit Card
• Virtual Debit Card
• Business Debit Card
3. Payment platform के आधार में
आज के समय मे Payment Platform के आधार पर निम्न तरह के Debit Cards जारी होता है-
• Visa Debit Card
• Maestro Debit Card
• Visa Electron Debit Card
• Master Debit Card
• RuPay Debit Card
Visa Debit Card
Visa debit card को सभी प्रकार की Online और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन के लिए विश्व स्तर पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इस तरह की कार्ड उस बैंकों द्वारा जारी किए जाते हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वीज़ा पेमेंट सिस्टम नेटवर्क के साथ tie-up किया होता है।
Master Debit Card
Master Debit Card एक लोकप्रिय में से डेबिट कार्ड के अंतर्गत आता है जो अमेरिकी आधारित फाइनेंस कंपनी हैं। ये मास्टर डेबिट कार्ड कंपनी अपनी तेज़ और सुरक्षित सेवाओं, सक्रिय ग्राहक शिकायत पर प्रतिक्रिया, ऑफ़र और लाभों के लिए काफी लोकप्रिय हैं। मास्टरकार्ड भी ऑनलाइन या इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के लिए दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता हैं।
RuPay Debit Card
2012 में, RBI ने डोमेस्टिक मार्केट में इस डेबिट कार्ड को लॉन्च किया था। इस तरह का डेबिट कार्ड भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) द्वारा डोमेस्टिक डेबिट कार्ड योजना के अंतर्गत जारी किए जाते हैं। Rupay Debit Card विशेष रूप से छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले लोगों को बैंक खातों तक इलेक्ट्रॉनिक एक्सेस प्रदान करने के लिए लॉन्च किए गए था।
Maestro Debit Card
मेस्ट्रो डेबिट कार्ड विश्व स्तर पर accept किए जाते हैं। ICICI बैंक को छोड़कर, भारत में लगभग हर बैंक मेस्ट्रो डेबिट कार्ड सुविधा प्रदान करता है। इस कार्ड का उपयोग ऑनलाइन खरीदारी के लिए पेमेंट करने, Domestic और International PoS आउटलेट पर ट्रांजेक्शन के लिए इस कार्ड द्वारा पेमेंट किया जाता हैं।
Visa Electron Debit Card
Visa Electron Debit Card, Visa Debit Card की तरह ही हैं लेकिन वीज़ा इलेक्ट्रॉन डेबिट कार्ड ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ नहीं उठाने देता हैं। इस Debit Cards से उपयोगकर्ता केवल एक निश्चित शेष राशि तक ही खर्च कर सकते हैं क्योंकि इसके ट्रांजेक्शन पर एक लिमिट होता हैं और अधिक खर्च होने से बचाता हैं।
Debit Card के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट हैं जिसे आपको सबमिट करने की आवश्यकता होती है।
- पहचान प्रमाणपत्र: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड
- एड्रेस प्रमाणपत्र: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड
- पासपोर्ट साइज की नयी फोटो
- पैन कार्ड
डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई करे – How to Apply Debit Card in Hindi
आज के समय मे यदि आपको डेबिट कार्ड चाहिए तब आप दो तरह से आवेदन कर सकते है, जो कि निम्न है:
1. Online Mode
2. Offline Mode
1. Online Mode
यदि आपको Online डेबिट कार्ड चाहिए है तब आपको जिस भी बैंक का कार्ड चाहिए उस बैंक में आपका एकाउंट होना जरुरी है तभी आप Debit Card प्राप्त कर सकते है, यदि आपको किसी बैंक से ऑनलाइन डेबिट कार्ड चाहिए तब आप निम्न बातों का ध्यान रखे-
• सबसे पहले आपको बैंक के ऑफिसियल एप्प में जाना होगा, जैसे ही आप एप्लीकेशन ओपन करते है फिर आपको लॉग इन करना होगा, आप अपने रेजिस्ट्रेड नंबर के मदद से लॉगिन कर ले।
• लॉगिन करने के पश्चात अब आपको डैशबोर्ड दिखाई देगा जिसमें e-service के ऑप्शन में आपको अब क्लिक करना होगा।
• अब इसमें आपको एटीएम कार्ड सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर ले।
•जैसे ही आप उसमें क्लिक करते है फिर Request Debit Card का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप क्लिक करे।
• अब आप जैसे ही उसमें क्लिक करते है डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा और उसमें आपको अपना नाम एवं किस तरह का एटीएम कार्ड चाहिए उसका विवरण देना होता है, अब सभी फोर्मलटी निभा कर अब जमा कर दे।
•जैसे ही आप फॉर्म जमा करते है फिर आवेदन रिव्यु में चले जाता है और आपके द्वारा दिये एड्रेस में 15 दिन के भीतर नया डेबिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो जाता है।
2. Offline mode
यदि आप Debit Card के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तब आपको निम्न बातों को फॉलो करना होगा-
• सबसे पहले आपको जिस भी बैंक से डेबिट कार्ड प्राप्त करना है उस बैंक में जाना होगा।
• अब आपको वहाँ से डेबिट कार्ड अप्लाई के लिए फॉर्म मिलता है उसे ले ले।
• अब फॉर्म को ध्यान से पढ़कर अपने बारे में एवं अपने एकाउंट नंबर के बारे में भरकर, फ़ोटो के साथ जमा कर दे।
• जैसे ही आप अपना फॉर्म जमा करते है फिर आपका आवेदन चेक किया जाता है, और Debit Card तुंरन्त प्रदान कर दिया जाता है।
• जो डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है वह 48 घण्टे में एक्टिव हो जाता है, कभी कभी विशेष परिस्थितियों में तुंरन्त एटीएम डेबिट कार्ड न देकर हफ्ते भरके बाद देते है।
• इस तरह से आप आसानी से डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
डेबिट कार्ड का उपयोग – What is Use of Debit Card
आज के समय में यदि आपके पास डेबिट कार्ड है तब उसका निम्न उपयोग है-
• इस कार्ड द्वारा कही भी स्वाइप करके पैसे निकाल सकते और ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
• इसकी मदद से ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते है।
• एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है।
• ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
• किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
• इस कार्ड की मदद से upi ट्रांसक्शन कर सकते है।
• इसका का उपयोग आप किसी भी बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकालने में कर सकते है।
डेबिट कार्ड के लिए कुछ जरूरी सावधानियां
डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय नीचे दी गई कुछ निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- कभी-कभी धोखेबाज आपके ट्रांसेक्शन को रोकने के लिए एटीएम मशीन में Enter और Cancel बटन को जाम कर सकते हैं तो ऐसे में बिना ट्रांजेक्शन Cancel किए ATM काउंटर से बाहर न निकलें।
- अपने डेबिट कार्ड पिन या कार्ड डिटेल्स को किसी भी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर बिल्कुल ना करें।
- एक अच्छे सुरक्षा उपाय के नजरिये से, समय-समय पर अपने डेबिट कार्ड का पिन नम्बर बदलते रहें।
- यदि आपका डेबिट कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर तुरंत ब्लॉक करवाएं।
- एटीएम या POS मशीन पर अपने एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते समय अपने हाथों से की-पैड को ठककर पिन डाले।
- अपने डेबिट कार्ड पर इसका पिन नंबर कभी ना लिखें और किसी को अपना कार्ड न दे क्योंकि बिना पिन के धोखाधड़ी हो सकती हैं।
- आपका बैंक कभी भी आपके कार्ड की जानकारी नहीं मांगता हैं, इसलिए डेबिट कार्ड के बारे में जानकारी या उसका पिन नम्बर पूछे जाने वाले जैसे- लिंक, ईमेल, टेक्स्ट मैसेज या कॉल पर शेयर ना करें।
- ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय सिर्फ व सिर्फ Secure वेबसाइट (https) पर लेनदेन करें।
- अपने बर्थ डेट, मोबाइल नम्बर या अकाउंट नंबर को अपने कार्ड के पिन के तौर पर बिल्कुल इस्तेमाल न करें.
- डेबिट या एटीएम कार्ड से संबंधित आपके मोबाइल पर आया हुआ OTP को किसी से भी शेयर न करे।
- मर्चेंट Websites पर अपनी सुविधा के लिए डेबिट कार्ड की जानकारी सेव न करें। ताकि यदि Website हैक हो गई, तो हैकर्स या धोखेबाज आपकी जानकारी चुरा न सकें।
- इस बात का ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर और ईमेल बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड रहे ताकि आपके ट्रांजेक्शन का अलर्ट्स भी मिलता रहें।
डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड में अंतर (Difference between ATM Card and Debit Card in Hindi)
अभी कुछ लोग Debit card और ATM Card को एक जैसा ही समझते है और डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड में क्या अंतर है? यह नहीं जानते हैं। हम आपको बता दे की इन दोनों में कुछ अंतर भी है।
- Debit card, एक ATM card की तरह ही होता है लेकिन ATM Card में Debit Card की तुलना में कम Features होते है।
- डेबिट कार्ड का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों जैसे, नकदी निकालने, फण्ड ट्रांसफर, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान, होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग इत्यादि कर सकते हैं जबकि ATM कार्ड से सिर्फ नकद पैसे निकालने, अकाउंट बैलेंस चेक करने या फण्ड ट्रांसफर ही कर सकते हैं।
- डेबिट कार्ड का इस्तेमाल हर जगह किया जा सकता है जबकि एटीएम कार्ड सिर्फ एटीएम मशीनों पर ही कर सकते है।
- विभिन्न प्रकार की ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है। जबकि एटीएम कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर सकते हैं।
- डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करते है जबकि एटीएम कार्ड इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं प्रदान करते हैं।
निष्कर्ष: डेबिट कार्ड क्या है?
हां तो दोस्तों हमे उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी डेबिट कार्ड के बारे में जानकारी आपको समझ मे आ गयी होगी। इस ब्लॉग में मैंने Debit Card Kya Hota Hai, Debit Card Meaning In Hindi, Types of debit card in hindi, इसका उपयोग व इससे संबंधित जरूरी सावधानियों आदि की जानकारी शेयर किया हैं।
Debit Cards के विभिन्न तरह की अपनी अलग विशेषताएं है, यह आपके लिए एक Budget निर्धारित करता है। आप अपने Bank Account में मौजूद अपनी शेष राशि से अधिक भुगतान नहीं कर सकते हैं। वर्तमान समय में, बैंक आपको एटीएम-सह-डेबिट कार्ड भी देता है, इसलिए आप दोनों वर्ज़न का सर्वोत्तम इस्तेमाल कर सकते हैं यानी ATM मशीनों से नकद पैसे निकाल सकते हैं और भुगतान या ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
आपको हमारा ये पोस्ट Debit Card क्या होता है? कैसा लगा, हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं। अगर इस पोस्ट से संबन्धित कोई सवाल या सुझाव हो तो वो भी हमारे साथ शेयर करें। यदि ये ब्लॉग Debit Card kya hai in Hindi पसंद आया है तो अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद!